मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

कार ने बाइक को मारी टक्कर: चाचा की मौत, भतीजा घायल

बीती रात सड़क हादसे में 35 वर्षीय नेपाली युवक डमर सिंह की मौत हो गई, जबकि उसका भतीजा प्रेम सिंह गंभीर घायल हो गया। हादसा स्विफ्ट कार के तेज रफ्तार व लापरवाही से चलाने से हुआ। चालक टक्कर मारकर...
Advertisement

Advertisement

बीती रात सड़क हादसे में 35 वर्षीय नेपाली युवक डमर सिंह की मौत हो गई, जबकि उसका भतीजा प्रेम सिंह गंभीर घायल हो गया। हादसा स्विफ्ट कार के तेज रफ्तार व लापरवाही से चलाने से हुआ। चालक टक्कर मारकर मौके से फरार हो गया। प्रेम सिंह निवासी धनगढ़ी नेपाल, वर्तमान में सेक्टर-82 मोहाली में किराए पर रहता है और लांगरी का काम करता है। उसने पुलिस को बताया कि उसका चाचा डमर सिंह भी कुछ समय पहले मोहाली आया था और मार्बेला एरिया में रहता था। बुधवार शाम वह प्रेम सिंह से मिलने आया था। रात करीब साढ़े 10 बजे प्रेम सिंह अपने चाचा को बाइक पर छोड़ने के लिए निकला। जब दोनों सेक्टर-83 की तरफ सड़क पर मुड़ रहे थे तो एयरपोर्ट चौक की ओर से एक तेज रफ्तार सफेद स्विफ्ट कार आई और ड्राइवर साइड से बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर से दोनों सड़क पर गिरकर घायल हो गए और बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। घायलों को राहगीरों ने एंबुलेंस से जीएमसीएच-32 चंडीगढ़ पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने डमर सिंह को मृत घोषित कर दिया। प्रेम सिंह को ईडन क्रिटिकल सेंटर रेफर किया गया, जहां उसका उपचार जारी है।

 

 

Advertisement
Show comments