पिंजौर, 22 मई (निस)
नगर निगम से अलग किए गए कालका-पिंजौर क्षेत्र के कुल 31 वार्डों में 213 बूथों में लगभग 88 हजार मतदाता अपना प्रतिनिधि चुनने के लिए चुनावों का इंतजार कर रहे हैं। हाईकोर्ट से हरी झंडी मिलने के बाद कालका-पिंजौर नगर परिषद के चुनावों की घोषणा कभी भी हो सकती है। विशेषकर परिषद चेयरमैन पद के चुनावों के लिए भाजपा, कांग्रेस, आप, इनेलो, जजपा नेता अपने-अपने पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठकें लेकर अभी से ही रणनीति बनाने में जुट गए हैं। दरअसल चेयरमैन पद के लिए भाजपा के कृष्ण लाल लांबा, तरसेम गुप्ता, संत शर्मा को चेयरमैन पद के लिए सशक्त उम्मीदवार माना जा रहा है लेकिन जजपा जिलाध्यक्ष भाग सिंह दमदमा सहित पार्टी के प्रदेश स्तर के नेताओं ने भी कालका परिषद चेयरमैन पद पर अपनी दावेदारी जता दी है। भाजपा के कृष्ण लाल लांबा और तरसेम गुप्ता कालका की पूर्व विधायक लतिका शर्मा के कट्टर समर्थक हैं जबकि संत शर्मा रामविलास शर्मा, विस स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता और सीएम मनोहर लाल के समर्थक हैं। वहीं कांग्रेस की ओर से मार्किट कमेटी पूर्व चेयरमैन विजय बंसल, हर्ष चड्ढा, पवन कुमारी शर्मा, नवदीप शर्मा सशक्त उम्मीदवार माने जा रहे हैं। जहां एक ओर विजय बंसल पार्टी राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला के समर्थक हैं वहीं हर्ष चड्ढा, पवन कुमारी शर्मा पार्टी प्रदेशाध्यक्ष कुमारी शैलजा और कालका से कांग्रेस विधायक प्रदीप चौधरी जबकि युवा कांग्रेस नेता नवदीप शर्मा नब्बी सांसद दीपेन्द्र हुड्डा के समर्थक हैं।