मोहाली, 19 अप्रैल (निस)
आम आदमी पार्टी सरकार के कैबिनेट मंत्री ब्रह्म शंकर जिंपा ने मंगलवार को यहां डीसी दफ्तर में अचानक छापा मारा। जलापूर्ति एवं जनस्वास्थ्य मंत्री जिंपा सुबह 9 बजे ही डीसी दफ्तर पहुंचे जिन्होंने अधिकारियों व स्टॉफ के ड्यूटी पर आने का समय चैक किया। मंत्री ने कहा कि लोगों के काम ना होने के कारण उन्हें पेश आ रही परेशानियों को रोकने के लिए यह छापेमारी की गई। कैबिनेट मंत्री जिंपा ने एसडीएम दफ्तर, एसडीएम कोर्ट, तहसील दफ्तर, तहसील कोर्ट, फर्द केंद्र व सुविधा केंद्र की चैकिंग की।
सुविधा केंद्र में चैकिंग के दौरान कैबिनेट मंत्री ने लोगों से कामकाज के बारे में जानकारी हासिल की तो वहां मौजूद एक व्यक्ति ने बताया कि वह अपने किसी काम के लिए एमसी दफ्तर गया था। पर वहां सुविधा केंद्र में कर्मचारी छुट्टी पर होने के कारण उसको इधर आना पड़ा तो मंत्री ने उसी समय हिदायत दी कि सुविधा केंद्र का कोई कर्मचारी अगर छुट्टी पर जाता है तो उसका हल निकाला जाए और उसकी जगह किसी अन्य कर्मचारी को नियुक्त किया जाए। उन्होंने कहा कि सुविधा केंद्र में काम करने वाले कर्मचारी यहां आने वाले लोगों को सही गाइड नहीं कर रहे हैं। उन्होंने नोटिस देकर तुरंत इसका जवाब मांगा।
अपने आप होगा लोगों का काम
इस मौके पर मीडिया से बातचीत करते हुए कैबिनेट मंत्री ब्रह्म शंकर जिंपा ने कहा कि आज चैकिंग के दौरान जो भी अधिकारी व कर्मचारी ड्यूटी से गैरहाजिर पाए गए हैं उन्हें नोटिस जारी कर जवाब मांगा जाएगा। उन्होंने कहा कि उनका काम सिर्फ काम में सुधार लाना है। किसी को डराना सरकार का मकसद नहीं है। मंत्री जिंपा ने कहा कि उनका उद्देश्य यह है कि सरकारी दफ्तरों में कामकाज में होने वाली देरी के कारण आम लोगों को तंग ना होना पड़े। उन्होंने कहा कि सिस्टम बदलने की देर है। लोगों का काम अपने आप होगा।