मोहाली, 18 नवंबर (निस)
खरड़ जनता चौक पर चार्टेड अकाउंटेंट अरुण कुमार शर्मा पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर उसके कत्ल मामले के मुख्य आरोपी भवजीत गिल को अमृतसर से गिरफ्तार किया है। भवजीत गिल को खरड़ कोर्ट में पेश किया गया, जहां अदालत ने उसे 8 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। गौरतलब है कि भवजीत गिल ने 18 सितंबर की रात अरुण कुमार शर्मा के घर में घुसकर अपने साथी बलजीत चौधरी व अन्य के साथ ताबड़तोड़ फायरिंग की थी। वारदात के बाद भवजीत जाली पासपोर्ट पर दुबई भाग गया था। पुलिस ने भवजीत गिल का नेशनल व इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लुकआउट सर्कुलेट जारी किया हुआ था।
क्या था मामला
भवजीत गिल की मृतक अरुण शर्मा के बेटे देवन शर्मा से पहले दोस्ती थी लेकिन बाद में उनकी भवजीत पर हुए एक हमले के दौरान दुश्मनी हो गई। भवजीत ने देवन शर्मा को अगवा कर उसकी अश्लील वीडियो बनाई और उसे सोशल मीडिया पर वायरल करने की एवज में पैसों की डिमांड रखी। लेकिन जब देवन शर्मा ने उनकी डिमांड पूरी न की तो शराब के नशे में 18 सितंबर को घर में घुसकर अरुण शर्मा के घर पर फायरिंग कर दी थी।