बतौड़ पंचायत में उपचुनाव 15 जून को
बरवाला, 17 मई (निस) हरियाणा राज्य चुनाव आयोग ने ग्राम पंचायतों, पंचायत समितियों और जिला परिषदों की रिक्त सीटों को भरने के लिए उपचुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी है। इसके तहत बतौड़ पंचायत सहित अन्य स्थानों पर 15...
Advertisement
बरवाला, 17 मई (निस)
हरियाणा राज्य चुनाव आयोग ने ग्राम पंचायतों, पंचायत समितियों और जिला परिषदों की रिक्त सीटों को भरने के लिए उपचुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी है। इसके तहत बतौड़ पंचायत सहित अन्य स्थानों पर 15 जून 2025 (रविवार) को मतदान कराया जाएगा और उसी दिन मतगणना भी शुरू हो जाएगी। उपचुनाव की अधिसूचना 19 मई को जारी होगी। नामांकन प्रक्रिया 24 मई (शनिवार) से शुरू होकर 30 मई (शुक्रवार) तक चलेगी। 25 मई (रविवार) और 29 मई (गजटेड अवकाश) को नामांकन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। नामांकन पत्रों की जांच 31 मई को की जाएगी। उम्मीदवार 2 जून को दोपहर 3 बजे तक नाम वापस ले सकेंगे। उसी दिन उन्हें चुनाव चिन्ह भी आवंटित किए जाएंगे और अंतिम प्रत्याशी सूची जारी की जाएगी।
Advertisement
Advertisement
×