घर और व्यावसायिक संपत्तियों में खरीदारों ने दिखाई दिलचस्पी
विवेक शर्मा/ ट्रिन्यू
चंडीगढ़, 23 फरवरी
चंडीगढ़ के सेक्टर-34 में आयोजित ‘द ट्रिब्यून रियल एस्टेट एक्सपो-2025’ प्रॉपर्टी खरीदने और निवेश करने के इच्छुक लोगों के लिए एक बेहतरीन अवसर साबित हो रहा है। तीन दिवसीय इस एक्सपो के अंतिम दिन सुबह से ही लोगों की भारी भीड़ रही। यहां 4000 से अधिक लोगों ने घर और व्यावसायिक संपत्तियों की खरीदारी में गहरी रुचि दिखाई। इस आयोजन में 20 से अधिक प्रमुख रियल एस्टेट कंपनियों ने अपनी नवीनतम परियोजनाओं की प्रदर्शनी लगाई। चंडीगढ़ ट्राईसिटी, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल और अन्य राज्यों के खरीदार विभिन्न आवासीय और व्यावसायिक परियोजनाओं की जानकारी लेने पहुंचे।
रियल एस्टेट बाजार में स्थिरता और कम ब्याज दरों के कारण निवेशकों का उत्साह बढ़ रहा है। सेक्टर-22 के अमित शर्मा, सेक्टर-35 के राजीव कुमार और जीरकपुर के सतीश चंदेल ने कहा कि हम लंबे समय से घर खरीदने की सोच रहे थे, एक्सपो में कई शानदार विकल्प मिले। अब हमें लगता है कि यही सही समय है निवेश करने का। विशेषज्ञों के अनुसार, ब्याज दरें कम हैं, ऑफर्स आकर्षक हैं और भविष्य में संपत्तियों के दाम बढ़ने की संभावना है।
प्रमुख रियल एस्टेट ऑफर
एवरमार्क डेवलपर्स : जीरकपुर में 93 सेमी-फर्निश्ड फ्लैट्स का प्रोजेक्ट पेश किया।
कीस मल्टीफ्लायर : मोहाली, नोएडा, पटना और दुबई में निवेश के आकर्षक अवसर।
एनके शर्मा ग्रुप : जीरकपुर में 45 एकड़ में नया आवासीय प्रोजेक्ट, जिसमें स्कूल और शॉपिंग फैसिलिटी भी शामिल।
बैंकों के आकर्षक लोन ऑफर :
यूको बैंक : 8.10% ब्याज दर पर होम लोन।
आईडीबीआई बैंक : बिना प्रोसेसिंग फीस के लोन।
एसबीआई : विभिन्न लोन विकल्प उपलब्ध।