मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

जीरकपुर में बिल्डर्स की 305 करोड़ की संपत्ति की जब्त

जीरकपुर, 8 नवंबर (हप्र) प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने जीरकपुर स्थित एक निजी रियल एस्टेट कंपनी के खिलाफ चल रही कथित मनी लॉन्ड्रिंग जांच में आरोपी बिल्डरों की 305 करोड़ रुपये की दो संपत्तियों को अपने कब्जे में ले लिया है।...
Advertisement

जीरकपुर, 8 नवंबर (हप्र)

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने जीरकपुर स्थित एक निजी रियल एस्टेट कंपनी के खिलाफ चल रही कथित मनी लॉन्ड्रिंग जांच में आरोपी बिल्डरों की 305 करोड़ रुपये की दो संपत्तियों को अपने कब्जे में ले लिया है। ईडी के मुताबिक कंपनी उसके फरार निदेशकों और उनके सहयोगियों को अवैध गतिविधियों में शामिल पाए जाने के बाद यह कार्रवाई की गई।

Advertisement

ईडी को कंपनी के मनी लॉन्ड्रिंग और अन्य वित्तीय अनियमितताओं में शामिल होने के सबूत भी मिले हैं। नतीजतन, एजेंसी ने निवेशकों का पैसा वसूलने के लिए भगोड़े बिल्डरों की संपत्ति जब्त कर ली है। ईडी के इस कदम से उन निवेशकों में उम्मीद की किरण जगी है जो जीबीपी ग्रुप से अपना पैसा वापस पाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। ईडी ने आश्वासन दिया है कि आगे की जांच जारी है और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement
Show comments