
चंडीगढ़ भाजपा कार्यालय में शनिवार को संबोधित करते केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान। -हप्र
मनीमाजरा (चंडीगढ़), 4 फरवरी (हप्र)
केंद्रीय शिक्षा एवं कौशल व उद्यमशीलता मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा वर्ष 2023-24 के लिए पेश किए गए आम बजट को विकासोन्मुखी और देश को नई आर्थिक ऊंचाइयां देने की दिशा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन का ऐसा ताजा उदाहरण बताया है, जिसमें भारत विश्व गुरु की अपनी पहचान पुनर्स्थापित करने के लिए तेजी से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि यह बजट समावेशी, सर्वस्पर्शी तथा समाज के सभी वर्गों को ध्यान में रखते हुए लोक आधारित बजट है।
धर्मेंद्र प्रधान ने शनिवार को चंडीगढ़ स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय कमलम में कहा कि अमृत काल में सप्त ऋषि की तरह सात प्राथमिकताओं पर आधारित है इस बार का बजट। उन्होंने कहा कि पिछले आठ साल में भारत को आर्थिक तौर पर मजबूत करने वाले फैसले लेकर भाजपा सरकार ने इस बार देश के हर वर्ग के लिए राहतों का पिटारा खोल दिया है। यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी आर्थिक फैसलों का ही परिणाम है कि आज गरीब से लेकर मध्यम वर्ग तक को वो सभी राहतें मिल पाई हैं, जो उनके लिए जरूरी थीं। गैर-सरकारी वेतनभोगी कर्मचारियों के लिए अवकाश नकदीकरण पर छूट की सीमा 3 लाख रुपये से बढ़ाकर 25 लाख रुपये की गई। इससे बड़ी संख्या में सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों को लाभ होगा।
इसके उपरांत धर्मेंद्र प्रधान ने पार्टी कार्यालय कमलम के सभागार में शहर के प्रबुद्ध नागरिकों तथा कार्यकर्ताओं को भी संबोधित किया। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष अरुण सूद ने मंत्री केंद्रीय मंत्री व आये हुए सभी मेहमानों व कार्यकर्ताओं का स्वागत किया। इस अवसर पर उनके साथ महामंत्री रामवीर भट्टी, चंद्रशेखर, महापौर अनूप गुप्ता, कार्यक्रम संयोजक धरिन्द्र तायल व प्रदेश प्रवक्ता कैलाश चंद जैन तथा भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।
सब से अधिक पढ़ी गई खबरें
ज़रूर पढ़ें