पिंजौर, 8 सितंबर (निस)
जिला नगर योजनाकार इनफोर्समेंट लता हुड्डा मंगलवार को गांव नंदपुर केदारपुर के समीप थपली मालपुर में बिना अनुमति के पनप रहे दर्जनों फार्म हाउस पर कार्रवाई करते हुए जेसीबी से चार दिवारी, भवनों के आगे बने शैड भी गिराए। सवाल है कि पिंजौर वन मंडल क्षेत्र में घने जंगल के पास 8 एकड़ भूमि पर 32 फार्म हाउस के आलीशान भवन कैसे बन गए। मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने कार्रवाई को रोकने का प्रयास भी किया और डीटीपी से निर्माण न गिराने की मांग भी की लेकिन कार्रवाई जारी रखी। पुलिस फोर्स के समक्ष लोग अधिक विरोध नहीं कर पाए। इस अवसर पर डीटीपी लता हुड्डा, ड्यूटी मजिस्ट्रेट महेश कुमार, जेई दीपक, पटवारी सुशील आदि मौजूद थे।