मोहाली, 27 अप्रैल (निस)
जिला में बनूड़ के पास गांव तंगोरी में नियमों को ताक पर रख कर एक बोर्डिंग स्कूल चल रहा था। प्रशासन को सूचना मिलने के बाद स्कूल के बच्चों और स्टाॅफ के कोरोना टेस्ट करवाए गए। इस दौरान 42 बच्चे और तीन स्टाफ सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए। डीसी गिरिश दयालन ने बताया कि स्कूल प्रबंधन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। सभी संक्रमितों को आइसोलेशन सेंटर में भेज दिया गया है। जबकि बाकी को घर भेज कर स्कूल को सील कर दिया गया है। संस्थान में दुबई, हरियाणा, गुजरात आदि के छात्र पढ़ रहे थे। इस मामले में प्रशासन को शिकायत मिली थी कि तंगोरी के पास स्थित बोर्डिंग स्कूल करियर प्वाइंट गुरुकुल नियमों को ताक में रखकर चल रहा है। प्रशासन की तरफ से सेहत, पुलिस व प्रशासन की जांच टीम स्कूल पहुंची। वहां देखा कि स्कूल खुला था।