पंचकूला, 6 जून (ट्रिन्यू)
जिला के निर्माण मजदूरों को बेटियों की कन्यादान राशि समय पर नहीं मिल पा रही है। इसके विरोध में निर्माण मजदूर ब्लाक स्तर पर 8 जून को प्रदर्शन करेंगे। भवन निर्माण कामगार यूनियन हरियाणा के राज्य सचिव लच्छी राम शर्मा के अनुसार कन्यादान राशि, मृत्यु मुआवजा, छात्रवृत्ति, महिला सम्मान के लंबित फार्मों की सूची श्रम मंत्री व श्रम आयुक्त, बोर्ड के संयुक्त सचिव, उप निदेशक, अंबाला, उपायुक्त पंचकूला को कई बार लिखित में दी जा चुकी है लेकिन नतीजा शून्य रहा।
उन्होंने कहा कि कार्यालयों के कई चक्कर काटने के बावजूद मज़दूरों की वेरिफिकेशन नहीं हो रही है। सरकार ने जांच का जिम्मा पंचायत सचिव, बीडीपीओ को सौंपा था लेकिन इस कार्य को कोई भी अधिकारी करने को तैयार नहीं है। दूसरी तरफ अंबाला दफ्तर में बैठे बोर्ड के अधिकारी व क्लर्क मनमर्जी की शर्तें लगाकर निर्माण मजदूरों के फार्म रद्द कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि जिला के निर्माण मजदूर अपनी मांगों को लेकर 8 जून को ब्लॉक स्तर पर और 20 से 30 जून तक जिला के हर गांव में श्रम मंत्री दुष्यंत चौटाला के पुतले फूंकेंगे।