मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

मलोया में नशे की घटनाओं पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने जताई चिंता

मनीमाजरा (चंडीगढ़), 28 मई (हप्र) मालोया क्षेत्र में खुलेआम नशे की बिक्री और लगातार हो रही चोरी की घटनाओं को लेकर स्थानीय लोगों में गहरी चिंता है। हालात इतने बिगड़ चुके हैं कि रात के समय कुछ जागरूक युवक स्वयं...
Advertisement

मनीमाजरा (चंडीगढ़), 28 मई (हप्र)

मालोया क्षेत्र में खुलेआम नशे की बिक्री और लगातार हो रही चोरी की घटनाओं को लेकर स्थानीय लोगों में गहरी चिंता है। हालात इतने बिगड़ चुके हैं कि रात के समय कुछ जागरूक युवक स्वयं पहरेदारी कर क्षेत्र की सुरक्षा कर रहे हैं। लेकिन अब इन युवकों को ही कुछ शरारती तत्वों द्वारा झूठे केसों में फंसाने की कोशिश की जा रही है, जिससे क्षेत्र में असंतोष और असुरक्षा का माहौल बन रहा है।

Advertisement

इन सभी मुद्दों को लेकर भाजपा मंडल अध्यक्ष अमित मिश्रा के नेतृत्व में मंडल, जिला और प्रदेश के कार्यकर्ताओं ने बुधवार चंडीगढ़ प्रदेश अध्यक्ष जितेंदर पाल मल्होत्रा से मुलाकात की और उन्हें क्षेत्र की स्थिति से अवगत कराया। इस प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश सचिव संजीव राणा, जिला उपाध्यक्ष संजय टांक, महामंत्री राज कुमार राणा, सचिव बाबू सिंह जंडियाला, मंडल अध्यक्ष अमित मिश्रा, महामंत्री उदय राज यादव, पूर्व मंडल अध्यक्ष कृष्ण गर्ग और प्रेम यादव शामिल रहे।

कार्यकर्ताओं ने प्रशासन से मांग की कि मालोया क्षेत्र में नशा और चोरी जैसी आपराधिक गतिविधियों पर तुरंत प्रभाव से अंकुश लगाया जाए और समाजसेवी युवकों को सुरक्षा प्रदान की जाए।

Advertisement
Show comments