चंडीगढ़ में भाजपा ने पाकिस्तान के खिलाफ किया प्रदर्शन, पुतला फूंककर जताया विरोध
मनीमाजरा (चंडीगढ़), 23 अप्रैल (हप्र)
भारतीय जनता पार्टी चंडीगढ़ ने बुधवार को प्रदेश अध्यक्ष जितेंदर पाल मल्होत्रा की अध्यक्षता में पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन किया। इसमें भारी संख्या में लोगों ने ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ के नारे लगाए। प्रदर्शन के बाद, पाकिस्तान का पुतला भी फूंका गया। प्रदेश अध्यक्ष जितेंदर पाल मल्होत्रा ने इस मौके पर कहा कि भारत अपनी संप्रभुता और सुरक्षा के लिए किसी भी आक्रमण को बर्दाश्त नहीं करेगा। इस मौके पर रामबीर भट्टी ने कहा कि हमारे देश की सुरक्षा सबसे पहले है। पाकिस्तान के आतंकवादी कृत्यों को हम किसी भी कीमत पर नहीं सहन करेंगे। प्रदर्शन में शक्ति प्रकाश देवशाली, जगतार सिंह जग्गा और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण सूद समेत कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे।
पंचनद शोध संस्थान की केंद्रीय टोली ने की निंदा
पहलगाम आतंकी हमले को लेकर पंचनद शोध संस्थान की केंद्रीय टोली की एक आपात बैठक आयोजित की गई। बैठक में निर्दोष, निहत्थे पर्यटकों की हत्या करने व अनेक पर्यटकों को बुरी तरह से घायल कर देने वाले पाक समर्थित आतंकवादियों के कुकृत्य की कड़ी निंदा की गई।
हमला अत्यंत निंदनीय : दीपा दुबे
चंडीगढ़ प्रदेश महिला कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष दीपा दुबे ने कहा कि पूरा देश जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए नृशंस आतंकी हमले की निंदा करने के लिए एकजुट है। हम हर उस परिवार के साथ हैं, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है। दुबे ने कहा कि केंद्र सरकार को न केवल आतंकी हमले के अपराधियों को बल्कि इसके वास्तविक आकाओं को भी दंडित करने का तत्काल कार्य करना चाहिए। हमें उनके खिलाफ बयानबाजी नहीं, बल्कि कार्रवाई करनी चाहिए।
पहलगाम आतंकी हमला कायराना : अजय मित्तल
पंचकूला जिला भाजपा प्रधान अजय मित्तल ने पहलगाम आतंकी हमले की कड़े शब्दों में निंदा की है। अजय मित्तल ने कहा कि पाक परस्त आतंकियों द्वारा की गयी कायराना और जघन्य हरकत से पूरी दुनिया स्तब्ध है। अजय मित्तल ने मारे गए पर्यटकों को श्रद्धांजलि देते हुए उनके शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
यूटीसीए ने पीड़ितों के प्रति व्यक्त की संवेदना
चंडीगढ़ यूटी क्रिकेट एसोसिएशन (यूटीसीए) द्वारा चंडीगढ़ पुलिस के सहयोग से संयुक्त रूप से आयोजित किये जा रहे गली क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लेने वाले खिलाड़ियों ने हमले में मारे गये लोगों की स्मृति में चंडीगढ़ के विभिन्न स्थानों पर मैच शुरू होने से पहले एक मिनट का मौन रखा। यूटीसीए अध्यक्ष संजय टंडन ने कहा कि क्रिकेट हमेशा हमारे देश को एकजुट करने वाली ताकत रहा है, ऐसे समय में हम पीड़ितों के साथ एकजुटता के साथ खड़े हैं।
शोक सभा का आयोजन
मनीमाजरा में शिव ठाकुरद्वारा प्रबंधक कमेटी और शास्त्री ब्राह्मण वेलफेयर सोसायटी ने संयुक्त रूप से शिव ठाकुरद्वारा मंदिर मनीमाजरा सेक्टर 13 चंडीगढ़ में एक शोक सभा का आयोजन किया। इस सभा में मंदिर कमेटी के प्रधान नरेंद्र वर्मा, शास्त्री ब्राह्मण वेलफेयर सोसायटी प्रधान रमेश्वर गिरी, नगेश तारा, रविंद्र मान, मुकेश सैनी, दविंदर कुमार (डीसी), नीरज वर्मा, शिव कुमार, सिम्मी, पंडित राकेश, पंडित शुक्ला, पंडित विजय, पंडित मोहन यशपाल, लक्की, महंत मनोज शर्मा ने दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित की।