मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

भाजपा का स्थापना दिवस : संजय टंडन ने अपने निवास पर परिवार सहित फहराया पार्टी का ध्वज

मनीमाजरा (चंडीगढ़), 6 अप्रैल (हप्र) भारतीय जनता पार्टी के 46वें स्थापना दिवस के अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व प्रदेशाध्यक्ष संजय टंडन ने अपने सेक्टर 18 स्थित आवास पर पार्टी का ध्वज फहराकर स्थापना दिवस को उत्साहपूर्वक मनाया। इस...
चंडीगढ़ के सेक्टर -18 स्थित आवास पर भाजपा के 46वें स्थापना दिवस पर वरिष्ठ नेता एवं पूर्व प्रदेशाध्यक्ष संजय टंडन झंडा फहराते हुए।- हप्र
Advertisement

मनीमाजरा (चंडीगढ़), 6 अप्रैल (हप्र)

भारतीय जनता पार्टी के 46वें स्थापना दिवस के अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व प्रदेशाध्यक्ष संजय टंडन ने अपने सेक्टर 18 स्थित आवास पर पार्टी का ध्वज फहराकर स्थापना दिवस को उत्साहपूर्वक मनाया। इस अवसर पर उनके साथ उनकी धर्मपत्नी श्रीमती प्रिया टंडन, पुत्र सारांश टंडन एवं सत्यम टंडन, पुत्रवधू महिमा डोगरा टंडन, पौत्री मिराया टंडन और आर्या टंडन भी उपस्थित रहीं।

Advertisement

टंडन ने इस मौके पर कहा कि भारतीय जनता पार्टी केवल एक राजनीतिक दल नहीं, बल्कि मेरे लिए एक विचार, एक संस्कार और एक परिवार है, जिसने मुझे जनसेवा का मार्ग दिखाया और जीवन का उद्देश्य स्पष्ट किया। उन्होंने कहा कि यह ध्वज केवल एक प्रतीक नहीं है, बल्कि निरंतर जनसेवा, राष्ट्रसेवा और संगठन के प्रति हमारी निष्ठा और प्रेरणा का प्रतीक है। इस अवसर पर भाजपा के कई समर्पित कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी भी मौजूद रहे, जिनमें मंडल अध्यक्ष जतिन नागपाल, डेज़ी महाजन, पूर्व मंडल अध्यक्षा सुमिता कोली, जितेंद्र चोपड़ा, संजय हांडा, हरमेल सिंह, धर्मेंद्र, राजेंद्र शर्मा, महामंत्री अंकुर विशिष्ट, हरमन मेहता, अनु सिंगला, रीटा शर्मा और अमरजीत पाली शामिल रहे।

58 जरूरतमंद विधवाओं को नि:शुल्क राशन वितरित

छत्तीसगढ़ के पूर्व राज्यपाल एवं वरिष्ठ जनसेवक स्व. बलराम जी दास टंडन की स्मृति में संचालित बलरामजी दास टंडन चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा रविवार को 58 जरूरतमंद विधवा महिलाओं को नि:शुल्क मासिक राशन वितरित किया गया। यह सेवा कार्यक्रम पिछले 64 महीनों से निरंतर चल रहा है और अब तक कुल 2945 महिलाओं को राशन किट वितरित की जा चुकी हैं।

राशन वितरण के उपरांत संस्था के चेयरमैन संजय टंडन ने जानकारी दी कि उनके पिताजी समाजसेवा को जीवन का अभिन्न हिस्सा मानते थे। उन्हीं की प्रेरणा से संस्था द्वारा समय-समय पर न केवल राशन वितरण, बल्कि रक्तदान शिविर, मेधावी विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति, ज़रूरतमंद स्कूली बच्चों को किताबें, बैग और वर्दियां भी उपलब्ध कराई जाती हैं।

Advertisement
Show comments