पिंजौर, 17 अक्तूबर (निस)
कालका विधायक प्रदीप चौधरी ने रविवार शाम को धर्मपुर कालोनी, शिव कालोनी, पीरमसाला कालोनी में जनसभाएं आयोजित कीं। शाम को पीरमसाला कालोनी में बारिश शुरू होने के बावजूद लोग छाता तानकर डटे रहे। विधायक भी छाते में भाषण देते नजर आए। विधायक ने भाजपा सरकार को घेरते हुए कहा कि चुनावों में झूठे वादों से लोगों को गुमराह कर, नौजवानों को नौकरी देने का झांसा देकर, महिला सुरक्षा, बेटी बचाओ का नारा देकर सत्ता में आई भाजपा सरकार के शासन में महंगाई ने महिलाओं की रसोई का बजट बिगाड़ दिया, कुछ महीनों में पेट्रोल के दाम 30-32 रुपये तक बढ़ाए गए, सब्जियों, रोजमर्रा जरूरत की वस्तुएं में बेतहाशा वृद्धि होने से आम जनता दुखी है, सरकार ने एचएमटी फैक्टरी बंद कर पिंजौर, कालका में हजारों लोगों को बेरोजगार किया, अर्बन एक्ट की धारा 7ए लगाकर कालका वासियों को परेशान किया।
लोगों ने रानीबाग क्षेत्र में पेयजल समस्या, स्ट्रीट लाईट, सफाई व्यवस्था, लावारिस पशुओं की समस्याओं के समाधान की मांग की। जनसभा में कांग्रेस पूर्व ब्लॉक प्रधान नरेश मान, हर्ष चड्ढा, पवन कुमारी शर्मा, रामकरण, सचिन शर्मा, अमिता चांदी सहित अनेक लोग उपस्थित हुए।