दो लाख की सोने की चेन झपट कर भागे बाइक सवार
जीरकपुर में बाइक सवार दो स्नैचरों ने एक्टिवा सवार महिला की सोने की चेन झपट ली और चंडीगढ़ की ओर फरार हो गए। दिनदहाड़े हुई यह पूरी वारदात पास ही लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। यह जानकारी देते हुए अड्डा झुंगियां की मनदीप कौर ने बताया कि वह अपनी सास लखविंदर कौर के साथ एक्टिवा पर किसी काम से ढकोली जा रही थीं। जैसे ही उन्होंने पटियाला रोड से भबात रोड की ओर मोड़ लिया, तभी काले रंग की स्प्लेंडर बाइक पर सवार दो युवक उनका पीछा करने लगे। मनदीप कौर ने बताया कि जब उन्हें शक हुआ तो उन्होंने एक्टिवा धीमी की, लेकिन तब तक बाइक सवार युवकों ने उनकी दो तोले की सोने की चेन झपट ली और भाग गए। मनदीप कौर ने बताया कि झपट ली गई सोने की चेन में लॉकेट भी था, जिसकी कीमत करीब दो लाख रुपये है। जीरकपुर पुलिस ने मनदीप कौर की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक, आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
