मोहाली, 8 अप्रैल( निस)
खाना खाकर पति के साथ सड़क पर सैर कर रही महिला की मोटरसाइकिल पर आए दो युवक गले में डाली सोने की चेन झपट कर फरार हो गए। हालांकि महिला के पति ने झपटमारों से पत्नी की चेन बचाने का खूब
प्रयास किया लेकिन झपटमारों ने उसे धक्का देकर नीचे गिरा
दिया और मोटरसाइकिल पर फरार हो गए। पीड़ित महिला रजनी रानी ने इस मामले में सदर खरड़ थाना पुलिस को शिकायत दी है। जांच अधिकारी कर्मवीर सिंह ने बताया कि रजनी रानी के बयानों पर अज्ञात मोटरसाइकिल सवारों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
रजनी रानी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह सेक्टर- 125 केंद्रीय विहार न्यू सनी एनक्लेव में रहती है। बुधवार रात वह अपने पति दिनेश गुप्ता के साथ हर रोज की तरह सैर करने के लिए झुंगियां रोड पर जा रही थी, जब वह बुड्ढा पार्क के पास पहुंचे तो मोटरसाइकिल पर आए दो नकाबपोश युवक उनके पास आकर रुके जिसमें एक युवक ने उसकी ओर इशारा किया और दूसरे युवक ने इशारा समझते ही तुरंत उसके गले में पड़ी चेन झपट ली। उसके पति दिनेश गुप्ता ने दोनों झपटमारों से पत्नी की सोने की चेन छुड़वाने का प्रयास किया लेकिन जब झपटमारों ने उसे धक्का देकर नीचे गिरा दिया और वह अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए।
जांच अधिकारी करमबीर सिंह ने बताया कि पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरे चैक कर रही है जिससे झपटमारों का पता लगाया जा सके।