अक्षय तृतीया पर भंडारा, हजारों ने लिया प्रसाद
मनीमाजरा (चंडीगढ़) (हप्र) : श्री दिगंबर जैन मंदिर, सेक्टर 27बी में अक्षय तृतीया पर जैन मिलन चंडीगढ़ द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। यह परंपरा 32 वर्षों से निभाई जा रही है। कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह 10. 30 बजे पूजा से हुआ और दोपहर 3 बजे तक चला, जिसमें 3000 से अधिक लोगों ने प्रसाद लिया। अहिंसा चेरिटेबल सेवा समिति, चंडीगढ़ ने गन्ने के रस और रस की खीर के लंगर का आयोजन किया। इस दिन भगवान आदिनाथ ने राजा श्रेयांस से इक्षु रस लेकर 400 दिन का उपवास तोड़ा था। श्री दिगंबर जैन सोसाइटी के अध्यक्ष धर्म बहादुर जैन, जॉइंट सेक्रेटरी आशीष जैन, शरद जैन उपस्थित रहे। जैन मिलन के अध्यक्ष रमेश जैन, कोषाध्यक्ष सुदर्शन जैन, महामंत्री नीरज जैन, उपाध्यक्ष रविंदर जैन, सुंदर लाल जैन और संत कुमार जैन ने सक्रिय भागीदारी निभाई। अहिंसा समिति के अध्यक्ष अजय जैन, महासचिव रजनीश जैन, कोषाध्यक्ष सचिन जैन, नवरत्तन जैन, राजेंद्र प्रसाद जैन भी कार्यक्रम में शामिल हुए। श्री श्वेतांबर जैन मंदिर से सुशील जैन, संजय जैन, अजय जैन सहित ट्राईसिटी के कई अनुयायी शामिल हुए।