जीरकपुर (निस) :
जीरकपुर स्थित बैस्ट प्राइज वालमार्ट स्टोर में 40 केस कोरोना पॉजिटिव आने से स्टोर को बंद करवा दिया गया और उसे सील करने की करवाई की जा रही है। लोकल दुकानदारों का कहना है कि उनकी दुकानें बीते बुधवार और रविवार को बंद करवा दी गई थी। लेकिन बैस्ट प्राइज स्टोर खुला हुआ था। नोडल ऑफिसर हरलीन कौर ने बताया कि अभी स्टोर को बंद करवाया गया है और स्टोर को सील करने के कार्रवाई की जाएगी।