चंडीगढ़/पंचकूला, 24 जुलाई (नस)
चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन पर लखनऊ-चंडीगढ़ स्पेशल ट्रेन में शनिवार को एक लावारिस बैग मिलने से सनसनी फैल गई। जीआरपी और आरपीएफ पुलिस ने जब बैग को खोल कर देखा तो उसमें से 5 किलोग्राम गांजे की खेप बरामद हुई। पुलिस ने दावा किया कि ये खेप चंडीगढ़ में सप्लाई की जानी थी लेकिन आरोपी पकड़े जाने के डर से मौका पाकर फरार हो गया। जीआरपी थाना प्रभारी राज कुमार सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे और बैग को कब्जे में लिया गया। अज्ञात आरोपी के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर िलया है।