पिंजौर, 15 दिसंबर (निस)
स्थानीय मेन बाजार स्थित मंगलम ज्वेलर्स के सर्राफा व्यापारी हरीश ओहरी उर्फ काला पर बीती देर रात 3 नकाबपोश लुटेरों द्वारा पिंजौर-कालका पुराने हाईवे पर स्थित फॉरेस्ट कंपलेक्स के सामने पिस्टल से गोली मारकर लूटपाट की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों का पुलिस को अभी तक कोई सुराग हाथ नहीं लग पाया है। हालांकि पुलिस पिंजौर बाजार में लगे कुछ सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है। पुलिस ने अज्ञात नकाबपोश लुटेरों के विरुद्ध जानलेवा हमला करने और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे कार्यवाही शुरू कर दी है। उधर घायल व्यापारी हरीश को सेक्टर 6 पंचकूला हॉस्पिटल पहुंचाया गया लेकिन अधिक खून बहने के कारण डॉक्टरों ने हरीश को पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया।
पुलिस फोर्स बढ़ाने की मांग
वहीं स्थानीय सर्राफा व्यापारी पर नकाबपोश लुटेरों द्वारा गोली चलाकर लूटपाट करने के बाद कालका-पिंजौर के व्यापारियों में भारी रोष है। इस विषय में व्यापारियों ने सीताराम मंदिर में एक बैठक कर घटना की निंदा की। उधर अखिल भारतीय उद्योग व्यापार सुरक्षा मंच राष्ट्रीय संगठन मंत्री विजय बंसल ने गृहमन्त्री अनिल विज को पत्र लिखकर कालका, पिंजौर सहित जिले के सभी थानों में पुलिस फोर्स बढ़ाने की मांग की है।