
प्रशासक के सलाहकार धर्मपाल डा. रमेश चंद शर्मा को सम्मानित करते हुए।
चंडीगढ़ (ट्रिन्यू) :
28 वर्षों से अध्यापन के क्षेत्र में कार्यरत डॉ. रमेश चंद शर्मा, प्रवक्ता समाजशास्त्र, शिक्षा विभाग चंडीगढ़ प्रशासन में समर्पित भाव से सेवाएं दे रहे हैं । एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर व शिक्षा विभाग में विषय विशेषज्ञ का दायित्व निभाने के साथ-साथ अपनी एक दर्जन व्यक्तिगत व सांझा पुस्तकें प्रकाशित करके इन्होंने एक उदाहरण प्रस्तुत किया है । शिक्षा के क्षेत्र में शत-प्रतिशत परीक्षा परिणाम के साथ पर्यावरण के प्रति जागरूकता लाने के लिए विद्यालय में ‘आरोग्य वाटिका’, ‘विहग कुटीर’, ‘वर्मी कंपोस्ट’ ‘हाइड्रोपोनिक एग्रीकल्चर सिस्टम’ जैसे इनके द्वारा किए गए कार्य उल्लेखनीय हैं। अब चंडीगढ़ प्रशासक के सलाहकार धर्मपाल ने डा. रमेश चंद शर्मा को सम्मानित किया है।
अखबार विक्रेता सम्मानित
चंडीगढ़ (ट्रिन्यू) : मोहाली फेज 2 अखबार विक्रेता संघ द्वारा ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान के साथ गणतंत्रता दिवस मनाया गया। इसके बाद संघ द्वारा विक्रेताओं को सम्मानित भी किया गया। अध्यक्ष हरप्रीत सिंह, महासचिव पंडित वाचस्पति जोशी ने बताया कि हर ऐसे प्रत्येक समारोह (दिवस) में संघ द्वारा विक्रेताओं को हमेशा सम्मान चिन्ह से सम्मानित किया जाता है।
सब से अधिक पढ़ी गई खबरें
ज़रूर पढ़ें