Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

क्षतिग्रस्त हर्बल पार्क में पहुंचे विधानसभा अध्यक्ष

लोगों से कहा- भूमि कटाव रोकने के प्रयास जारी

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
पंचकूला के सेक्टर 26 में क्षतिग्रस्त हुए हर्बल पार्क में पहुंचकर भूमि कटाव के हालात का जायजा लेते विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता।- हप्र
Advertisement

पंचकूला, 14 जुलाई (हप्र)

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने शुक्रवार सुबह घग्गर नदी के किनारे सेक्टर 26 में क्षतिग्रस्त हुए हर्बल पार्क पहुंचकर भूमि कटाव हालात का जायजा लिया। गुप्ता ने स्थानीय लोगों से भी बातचीत की और आश्वासन दिया कि प्रशासन द्वारा भूमि कटाव को रोकने के प्रयास लगातार जारी है। प्रशासन देर रात से ही मौके पर मौजूद है और पूरी स्थिति पर नजर बनाए हुए है।

Advertisement

गुप्ता ने कहा कि घग्गर का जलस्तर घट चुका है लेकिन सेक्टर 24 के नजदीक पानी के डायवर्जन होने से भूमि कटाव और रिसाव शुरू हुआ है। इस भूमि कटाव के चलते सेक्टर 26 में पार्क से लगती सड़क से 15 से 20 मीटर दूरी पर घग्गर बह रही है। इसे लेकर सिंचाई विभाग के एडवाइजर देवेंद्र सिंह तथा अन्य अधिकारियों से बात की है। साथ ही एचएसवीपी के मुख्य प्रशासक को भी आदेश दिए हैं की इसे जल्द से जल्द ठीक करवाया जाए ताकि यह कटाव आगे न हो। इसके अतिरिक्त सिंचाई अनुसंधान संस्थान, रुड़की में भी हमने संपर्क किया है जिन्होंने इस पार्क को डिजाइन किया था।

Advertisement

प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है कि कटाव को रोका जाए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल से भी पंचकूला में हुए भारी नुकसान को लेकर बातचीत की गई है।

मुख्यमंत्री ने स्वयं पंचकूला की स्थिति के बारे में चिंता व्यक्त की है।

Advertisement
×