चंडीगढ़, 11 फरवरी (ट्रिन्यू)
चंडीगढ़ प्रशासन द्वारा शहर में प्रदूषण के स्तर को कम करने के लिए इलैक्ट्रिक बसों को चलाने के लिये गये निर्णय को अमलीजामा पहनाने के लिए अशोका लेलैंड कम्पनी का चयन कर लिया गया है। शहर में आगामी मार्च में उक्त बसों को सड़कों पर उतारने की तैयारी हो रही है। प्रशासन की ट्रांसपोर्ट कमेटी की बैठक विभाग के सचिव मंदीप सिंह बराड़ की अध्यक्षता में सचिवालय में हुई। इसमें कमेटी के सदस्यों ने अशोका लेलैंड को 40 बसों की अप्रूवल देने के बाद कुछ आपत्तियां सामने आई थी जिनके समाधान पर मंथन किया। कल को फिर कमेटी की बैठक में तय होगा कि इलैक्टि्रक बसों का डिपो रायपुरकलां में बनाया जाए या फिर डिपो नंबर 3 में।