ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

आरटीओ ढिल्लों के गिरफ्तारी वारंट जारी

मोहाली, 25 अप्रैल (हप्र ) कोर्ट ने मोहाली के आरटीओ प्रदीप सिंह ढिल्लों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिए हैं। ये निर्देश मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मोहाली अनीश गोयल की अदालत ने जारी किए हैं। ये गिरफ्तारी वारंट 1 मई...
प्रतीकात्मक चित्र
Advertisement

मोहाली, 25 अप्रैल (हप्र )

कोर्ट ने मोहाली के आरटीओ प्रदीप सिंह ढिल्लों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिए हैं। ये निर्देश मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मोहाली अनीश गोयल की अदालत ने जारी किए हैं। ये गिरफ्तारी वारंट 1 मई तक हैं। जैसे ही ढिल्लों को पता चला कि उसे मामले में नामजद किया जा रहा है, वह फरार हो गया। उसके पास मोहाली और पटियाला जिले का चार्ज था। वह शारीरिक रूप से विकलांग है और इस कारण सेवानिवृत्ति की आयु 60 वर्ष थी, जिसके कारण उसे मई 2026 में अपने पद से सेवानिवृत्त होना था। विजिलेंस ब्यूरो ने 7 अप्रैल को क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण (आरटीए) कार्यालयों पर राज्यव्यापी छापे मारे। छापेमारी के दौरान, मोहाली के सेक्टर- 82 में ड्राइविंग टेस्ट सेंटर में ड्राइविंग टेस्ट पास करवाने वाले एक निजी व्यक्ति सुखविंदर सिंह को टेस्ट पास करने के बदले में 5 रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया था।

Advertisement

Advertisement