चंडीगढ़ (ट्रिन्यू) :
पीजीजीसीजी-42 ने अपने 38वें वार्षिक एथलेटिक मीट के पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया। समारोह के मुख्य अतिथि ओलंपियन, अर्जुन अवार्डी एस बलविंदर सिंह धालीवाल थे। प्रिंसिपल निशा अग्रवाल ने निदेशक उच्चतर शिक्षा और शारीरिक शिक्षा विभाग के प्रमुख डॉ. रामनिवास यादव के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने खेल के पांच एस यानी सहनशक्ति, गति, ताकत, कौशल और भावना पर जोर दिया। मुख्य अतिथि बलविंदर सिंह ने छात्राओं को संबोधित करते हुए उन्हें फिटनेस और खेलों में भाग लेने को प्रति प्रेरित किया। बीपीएड I की माफी को सर्वश्रेष्ठ एथलीट घोषित किया गया और 38 वार्षिक एथलेटिक मीट 2022 की ओवरऑल ट्रॉफी जीती। समारोह के समापन पर वाइस प्रिंसिपल जगन्नाथ ने धन्यवाद ज्ञापित किया।