चंडीगढ़/पंचकूला, 26 अक्तूबर (नस)
चंडीगढ़ समेत कई राज्यों से मोटरसाइकिलों को चोरी करने वाले गिरोह के एक और आरोपी को यूटी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान नरेश कुमार उर्फ रिंकू के तौर पर हुई। पुलिस ने आरोपी को जिला अदालत में पेश किया जहां से उसे एक दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया। पुलिस के अनुसार हाल ही में गिरफ्तार किए गए गिरोह के आरोपी शरणजीत सिंह, गुरवीर सिंह और मंदीप सिंह से पूछताछ के दौरान 27 मोटरसाइकिलें बरामद की गईं। वहीं आरोपियों से कड़ी पूछताछ में नरेश कुमार के नाम का खुलासा होने के बाद पुलिस ने उसकी तलाश में कई जगहों पर तलाश की। बताया गया कि पुलिस ने पुलिस स्टेशन सेक्टर 36 में 2, सेक्टर 31 थाना में 1 दर्ज मामलों को सुलझाया है।