पंचकूला/चंडीगढ़, 1 जनवरी (नस)
आंगनवाड़ी वर्कर्स एंड हेल्पर्स की राज्य तालमेल कमेटी ने पंचकूला में कहा है कि सरकार 52000 आंगनवाड़ी वर्करों और सहायकों के साथ धोखाधड़ी कर रही है। पिछले 4 साल से केंद्र सरकार की बढ़ोतरी को लागू नहीं कर रही। सरकार 35-40 साल सेवा में रहने के बाद भी आश्रितों को लाभ नहीं देना चाहती। आंगनवाड़ी वर्कर्स एंड हेल्पर्स की राज्य तालमेल कमेटी ने सरकार के आॅफर को मानने से इनकार कर दिया है। प्रदेश की वर्कर्स ने कमेटी के बैनर तले सोमवार से 100 फीसदी हड़ताल करने का फैसला किया है। संयुक्त तालमेल कमेटी की नेता शकुंतला ने बताया कि आंगनवाड़ी कर्मियों की मांगों पर वार्ता के लिए निदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग ने तालमेल कमेटी को बुलाया और आॅफर रखा कि यदि केंद्र सरकार द्वारा 1500 रुपये, 750 रुपये की बढ़ोतरी लेनी है तो 29 दिसंबर को जो घोषणाएं की गई थी वह कोई भी लागू नहीं होंगी। इस ऑफर को तालमेल कमेटी ने खारिज कर दिया।