पंचकूला, 1 नवंबर (ट्रिन्यू)
अभी तक मांगें न माने जाने से खफा जिला की आंगनवाड़ी वर्कर्स एवं हैल्पर 2 नवंबर को शहर में प्रदर्शन कर स्पीकर का पुतला जलायेंगी। उनका धरना आज 29 वें दिन भी जारी रहा। प्रशासन द्वारा धरना स्थल पर पेयजल का प्रबंधन न करने से भी वर्कर्स व हैल्पर्स में रोष है। उनका कहना है कि धरना स्थल के नजदीक नगर निगम द्वारा बनाये गये शौचालय के दरवाजे टूटे पड़े हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार के धरने की अध्यक्षता जिला प्रधान ऊषा रानी ने की, जबकि संचालन सचिव सुमित्रा रानी व सुशील राणा ने किया। यूनियन ने दो नवंबर को शहर में प्रदर्शन कर स्पीकर का पुतला फूंकने का ऐलान किया है। यूनियन नेताओं के अनुसार वे करीब एक महीने से मांगों को लेकर आंदोलन कर रही हैं, लेकिन न जिला प्रशासन और न विभाग के अधिकारी उनकी सुध ले रहे हैं। धरना स्थल पर पेयजल तक की व्यवस्था नहीं है। वर्कर्स को घर से ही पानी लाना पड़ता है। वहां स्थापित शौचालय के दरवाजे टूटे हुए हैं। इस मौके पर रीटा रानी, सरोज रानी, सलोचना, कांता, ममता, सरोज राणा, लता मुकेश, मीनाक्षी, कमलेश रानी, निशा ने भी विचार रखे।
लंबे संघर्ष के लिए रहें तैयार
जिला प्रधान ऊषा रानी ने वर्कर्स को कहा कि उन्हें लंबे संघर्ष के लिये तैयार रहने और एकजुटता बनाये रखने की अपील की।