पंचकूला में खड़ी एंबुलेंस में लगी आग
पंचकूला, 15 जुलाई (हप्र) पंचकूला के होटल बेला विस्टा के निकट शनिवार दोपहर एक प्राइवेट एंबुलेंस आग लगने के कारण पूरी जल गई। आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक एम्बुलेंस...
Advertisement
पंचकूला, 15 जुलाई (हप्र)
पंचकूला के होटल बेला विस्टा के निकट शनिवार दोपहर एक प्राइवेट एंबुलेंस आग लगने के कारण पूरी जल गई। आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक एम्बुलेंस जलकर खाक हो चुकी थी।
Advertisement
मिली जानकारी के अनुसार एंबुलेंस चालक परमजीत करीब 12.30 बजे सेक्टर-5 में खाना खाने के लिए रुका था। जैसे ही वह एम्बुलेंस से बाहर आया, कुछ देर बाद एंबुलेंस से धुंआ निकलने लगा। आग ने एंबुलेंस को अपनी चपेट में ले लिया, जिसे देखते ही फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। मौके पर फायर ब्रिगेड कर्मी पहुंचे और आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक एम्बुलेंस जल चुकी थी। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।
Advertisement
