‘किलकारी’ में स्टूडेंट्स की मनमोहक प्रस्तुति
मनीमाजरा (चंडीगढ़), 26 मई (हप्र)मानव मंगल स्मार्ट स्कूल, मोहाली के स्टूडेंट्स ने वार्षिक सांस्कृतिक शो ‘किलकारी’ में स्टूडेंट्स ने रंग बिरंगी रोशनी के बीच मनमोहक प्रस्तुति से मंच पर धमाल मचाकर सबका दिल जीत लिया। रंगारंग सांस्कृतिक समारोह का आगाज छात्रों की ओर से प्रस्तुत गणेश स्तुति से हुआ। पारंपरिक परिधान पहने और सुंदर लय के साथ डांस करते हुए विद्यार्थियों ने आध्यात्मिकता और श्रद्धा का माहौल बनाया। समारोह का मुख्य आकर्षण स्टूडेंट्स द्वारा पेश पंजाब का लोकनृत्य भंगड़ा रहा जिसने दर्शकों को थिरकने पर मजबूर कर दिया। स्कूल के नन्हें गबरूओं और मुटियारों ने ‘रौणक मेला’ में अपने जोरदार भांगड़ा मूव्स और जीवंत पंजाबी वेशभूषा, ऊर्जा और शान से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। स्कूल के डॉयरेक्टर संजय सरदाना ने कहा कि इस तरह के शो के माध्यम से स्टूडेंट्स में आत्मविश्वास बढ़ता है।