मोहाली, 14 दिसंबर (निस)
सोहाना थाने के तहत सेक्टर-88 स्थित अपार्टमेंट में पंजाब पुलिस के थर्ड कमांडो बटालियन में तैनात हैड कांस्टेबल का शव बरामद हुआ है। मृतक ने कमरे में फंदा लगाकर खुदकशी की हुई थी जिसकी पहचान नरेश पाल के रूप में हुई है जोकि यहां अपने एक साथी के साथ किराए पर रह रहा था। नरेश होशियारपुर का रहने वाला था और अकाली लीडर किरनबीर सिंह कंग का गनमैन था। जांच अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। नरेश पाल की कमांडो बटालियन से आए मुलाजिमों ने बताया कि नरेश पाल 2-3 दिनों से दफ्तर नहीं आ रहा था। उसके फोन पर भी कई बार कॉल की गई थी। जब संपर्क नहीं हुआ तो वह उसके फ्लैट पर पहुंचे। बार-बार खटखटाने पर नरेश पाल ने दरवाजा नहीं खोला तो दरवाजा तोड़ा। अंदर जाकर देखा तो नरेश पाल ने फंदा लगाकर खुदकुशी कर रखी थी।