अकाली दल ने की पहलगाम में निर्दोष, निहत्थे पर्यटकों की हत्या की कड़ी निंदा
मोहाली, 24 अप्रैल (निस)
शिरोमणि अकाली दल के मोहाली हल्के के मुख्य सेवादार परविंदर सिंह सोहाना ने पहलगाम में मासूम और निहत्थे पर्यटकों पर हुए हमले की कड़ी शब्दों में निंदा करते हुए इसे कायरता और बर्बरता से भरी कार्रवाई बताया है।
आज मीडिया से बातचीत करते हुए सोहाना ने कहा कि यह हमला सिर्फ इंसानियत के खिलाफ नहीं है, बल्कि देश के भीतर शांति और सद्भाव को बिगाड़ने की एक कोशिश है। निहत्थे पर्यटकों की बेरहमी से हत्या करना आतंकवादियों की कायरता का साफ़ प्रमाण है।
इस मौके पर उनके साथ शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता कुलदीप कौर कंग और हरमनप्रीत सिंह प्रिंस भी मौजूद थे। इन नेताओं ने मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए दो मिनट का मौन रखा और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए भी प्रार्थना की।
परविंदर सिंह सोहाना ने भारत सरकार से मांग की कि जिन ताकतों ने इस घटना को अंजाम दिया है, उन्हें तुरंत बेनकाब किया जाए और उन्हें कड़ी से कड़ी सज़ा दी जाए। उन्होंने यह भी मांग की कि मृतकों के परिवारों को 5-5 करोड़ रुपये का मुआवज़ा दिया जाए ताकि वे दोबारा अपनी ज़िंदगी को संभाल सकें।
उन्होंने यह भी कहा कि इस मामले को हिंदू-मुस्लिम मुद्दा न बनाया जाए क्योंकि इस घटना में कश्मीरी लोग भी उतने ही पीड़ित हैं।