जीरकपुर, 5 फरवरी (निस)
विधायक एनके शर्मा को आज उस समय झटका लगा जब उनके पैतृक गांव लोहगढ़ के नंबरदार संतोख सिंह ने अपने साथियों के साथ अकाली दल को अलविदा कह कांग्रेस का हाथ थाम लिया। इस मौके पर उन्हें पार्टी में शामिल करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी दीपेंद्र सिंह ढिल्लों ने कहा कि नंबरदार संतोख सिंह के आने से कांग्रेस पार्टी को मजबूती मिली है और एनके शर्मा को हार का सामना करना पड़ेगा, क्योंकि गांववासियों ने अब कांग्रेस का साथ देने का मन बना लिया है। उन्होंने कहा कि इस बार जीरकपुर के लोगों ने शिरोमणि अकाली दल, भाजपा गठबंधन और आम आदमी पार्टी को बाहर कर कांग्रेस को समर्थन देने का मन बना लिया है।