शिरोमणि अकाली दल के कोषाध्यक्ष और पूर्व विधायक एनके शर्मा ने कहा कि अकाली दल ने हमेशा पंचायत समितियों, ब्लाक समितियों और जिला परिषदों को मजबूत करने के लिए ठोस काम किया है। उन्होंने कहा कि पार्टी लगातार इन जनप्रतिनिधियों को अधिकार देने की वकालत करती रही है।एनके शर्मा सोमवार को लालड़ू ब्लाक के गांव राणीमाजरा और सिंहपुर में उन कार्यकर्ताओं का स्वागत कर रहे थे, जिन्होंने अलग-अलग राजनीतिक दलों को छोड़कर शिरोमणि अकाली दल का दामन थामा। राणीमाजरा में आम आदमी पार्टी को छोड़कर सुरिंदर सिंह नंबरदार, अंग्रेज सिंह पंजाब, मस्तान सिंह पूर्व पंच और सुखदेव सिंह पार्टी में शामिल हुए।सिंहपुर गांव में बलजिंदर सिंह, गुरध्यान सिंह, गुरजस सिंह, जसवंत सिंह, हाकम सिंह, भजन सिंह, धर्म सिंह, भूपिंदर सिंह, नसीब सिंह, जसप्रीत सिंह, जय सिंह और परविंद्र सिंह अकाली दल में जुड़े।पूर्व विधायक शर्मा ने कहा कि निकट भविष्य में होने वाले पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव से पहले लोग अकाली दल के पक्ष में एकजुट हो रहे हैं, जबकि मौजूदा सरकार के पास उपलब्धियों के नाम पर कुछ नहीं है और वह केवल झूठे प्रचार पर निर्भर है।