मनीमाजरा (चंडीगढ़), 27 जुलाई (हप्र)
एयर मार्शल विभास पांडे एयर ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ मेंटेनेंस कमांड, आईएएफ ने बेस रिपेयर डिपो (बीआरडी) का दौरा किया। एयर मार्शल को उनके आगमन पर बीआरडी के वायु सैनिकों द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया गया। उनके साथ रुचिरा पांडे, अध्यक्ष वायु सेना पत्नी कल्याण संघ (क्षेत्रीय) भी थीं। अनुरक्षण कमान संभालने के बाद एयर मार्शल की यह पहली यात्रा थी। अपने दौरे के दौरान एयर मार्शल ने विभिन्न मरम्मत और ओवरहालिंग डिवीजनों का दौरा किया और विमान और एयरो इंजन के उत्पादन की प्रगति की समीक्षा की। उन्हें मेक इन इंडिया और आत्मनिर्भर भारत पहल के तहत डिपो द्वारा किए गए विभिन्न स्वदेशीकरण प्रयासों के बारे में जानकारी दी गई। डिपो के कर्मियों को अपने संबोधन में एओसी-इन-सी ने उनसे हमारी संपत्ति की सुरक्षा के लिए पेशेवर रूप से मजबूत और सतर्क रहने का आग्रह किया।