मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

पीजीआई में एड्स अवेयरनेस वीक की शुरुआत : योग सत्र और हेल्थ एक्टिविटीज से दिया जागरूकता का संदेश

पीजीआई चंडीगढ़ के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में सोमवार से एड्स जागरूकता सप्ताह की शुरुआत हुई। आर्ट सेंटर में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ प्रोफेसर इंचार्ज आर्ट डॉ. अमन शर्मा ने किया। उन्होंने कहा कि एड्स से जुड़े मिथकों को दूर करने...
पीजीआई चंडीगढ़ में आयोजित एड्स जागरूकता सप्ताह के शुभारंभ अवसर पर प्रोफेसर इंचार्ज आर्ट डॉ. अमन शर्मा व अन्य उपस्थित। -ट्रिब्यून फोटो
Advertisement
पीजीआई चंडीगढ़ के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में सोमवार से एड्स जागरूकता सप्ताह की शुरुआत हुई। आर्ट सेंटर में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ प्रोफेसर इंचार्ज आर्ट डॉ. अमन शर्मा ने किया। उन्होंने कहा कि एड्स से जुड़े मिथकों को दूर करने तथा मरीजों को समय पर उपचार, परामर्श और सहयोग उपलब्ध कराने में जागरूकता अहम भूमिका निभाती है।

कार्यक्रम की शुरुआत योग सत्र से हुई, जिसमें पीजीआई के प्रशिक्षित योग विशेषज्ञ ने विभिन्न आसनों और श्वसन तकनीकों का अभ्यास करवाया। इसका उद्देश्य मरीजों को मानसिक और शारीरिक रूप से मजबूत बनाना था, ताकि वे उपचार के साथ बेहतर जीवन गुणवत्ता प्राप्त कर सकें। मरीजों और उनके परिजनों को परामर्श सेवाएं और जागरूकता सामग्री भी प्रदान की गई। सौ से अधिक प्रतिभागियों ने इन गतिविधियों में हिस्सा लिया।

Advertisement

आर्ट टीम मंगलवार को स्वास्थ्य आधारित कार्यक्रम ‘हेल्थ एंड योगा’ और ‘पोषण पर चर्चा’ का आयोजन नए ओपीडी परिसर स्थित कक्ष संख्या 2021 में करेगी। इन गतिविधियों के माध्यम से मरीजों को रोग प्रबंधन, पोषण और मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी उपयोगी जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी।

इस वर्ष विश्व एड्स दिवस की थीम ‘ओवरकमिंग डेस्ट्रक्शन, ट्रांसफॉर्मिंग द एड्स रिस्पॉन्स’ है, जो एड्स के प्रति वैश्विक रणनीतियों में नवाचार और सामुदायिक सहयोग के महत्व को रेखांकित करती है। पीजीआई का सेंटर ऑफ एक्सीलेंस शिक्षा, जागरूकता और संवेदनशील देखभाल के माध्यम से रोगियों और समुदाय को सशक्त बनाने के लिए निरंतर कार्यरत है।

 

 

 

Advertisement
Show comments