पीजीआई में एड्स अवेयरनेस वीक की शुरुआत : योग सत्र और हेल्थ एक्टिविटीज से दिया जागरूकता का संदेश
कार्यक्रम की शुरुआत योग सत्र से हुई, जिसमें पीजीआई के प्रशिक्षित योग विशेषज्ञ ने विभिन्न आसनों और श्वसन तकनीकों का अभ्यास करवाया। इसका उद्देश्य मरीजों को मानसिक और शारीरिक रूप से मजबूत बनाना था, ताकि वे उपचार के साथ बेहतर जीवन गुणवत्ता प्राप्त कर सकें। मरीजों और उनके परिजनों को परामर्श सेवाएं और जागरूकता सामग्री भी प्रदान की गई। सौ से अधिक प्रतिभागियों ने इन गतिविधियों में हिस्सा लिया।
आर्ट टीम मंगलवार को स्वास्थ्य आधारित कार्यक्रम ‘हेल्थ एंड योगा’ और ‘पोषण पर चर्चा’ का आयोजन नए ओपीडी परिसर स्थित कक्ष संख्या 2021 में करेगी। इन गतिविधियों के माध्यम से मरीजों को रोग प्रबंधन, पोषण और मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी उपयोगी जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी।
इस वर्ष विश्व एड्स दिवस की थीम ‘ओवरकमिंग डेस्ट्रक्शन, ट्रांसफॉर्मिंग द एड्स रिस्पॉन्स’ है, जो एड्स के प्रति वैश्विक रणनीतियों में नवाचार और सामुदायिक सहयोग के महत्व को रेखांकित करती है। पीजीआई का सेंटर ऑफ एक्सीलेंस शिक्षा, जागरूकता और संवेदनशील देखभाल के माध्यम से रोगियों और समुदाय को सशक्त बनाने के लिए निरंतर कार्यरत है।
