पिंजौर, 20 सिंतबर (निस)
कालका-शिमला रेल सेक्शन पर भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन के बाद से बंद पड़ी टॉय ट्रेन लगभग ढाई महीने बाद कालका से सोलन के लिए बुधवार को दो स्पेशल रेल गाड़ियां आरंभ की गईं। यह दोनों ट्रेनें अनारक्षित हैं। पहली ट्रेन सुबह 4.30 बजे कालका रेलवे स्टेशन से रवाना हुई जो 7.15 बजे सोलन पहुंची, जबकि दूसरी ट्रेन दोपहर 12.10 बजे कालका से रवाना हुई जो दोपहर 2.55 बजे सोलन पहुंची और यही ट्रेन वापसी में सुबह 9.10 बजे सोलन रेलवे स्टेशन से चलकर 11.55 बजे कालका पहुंची, जबकि शाम को 5 बजे चली ट्रेन 7.45 बजे कालका पहुंची।
बता दें कि गत 9 जुलाई से कालका-शिमला रेल सेक्शन पर लगभग 135 स्थानों पर भूस्खलन के कारण पहाड़ों से मलबा, पेड़ रेलवे ट्रैक पर आ गया था। इतना ही नहीं जतोग और समरहिल रेलवे स्टेशनों के बीच भूस्खलन से रेल पटरी हवा में लटक गई थी। वहां पर डंगा निर्माण कार्य चल रहा है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार टॉय ट्रेनों को तीन चरणों में बहाल किया जाना है । इसमें दो चरणों का काम पूरा हो चुका है। आगामी 30 सितंबर तक कालका से शिमला तक सभी ट्रेनें चलाने का लक्ष्य है। इस रेल सेक्शन पर सुबह 3.30 बजे से दोपहर 12.10 बजे तक रेल मोटर कार सहित कुल 7 ट्रेनें चलाई जाती हैं।