अम्बाला शहर, 24 नवंबर (हप्र)
गृह मंत्री अनिल विज के निर्देश के बाद उनके गृह क्षेत्र अम्बाला छावनी गांधी मैदान के सामने कब्रिस्तान की चारदीवारी, पानी की निकासी एवं सफाई व्यवस्था के सम्बन्ध में प्रशासन सजग हुआ है।
एसडीएम अम्बाला शहर सचिन गुप्ता ने कार्यालय में बैठक लेते हुए संबंधित अधिकारियों से जगह का निरीक्षण करते हुए वहां की वास्तविक रिपोर्ट बनाने के निर्देश दिये।
उन्होंने बताया कि इस विषय को लेकर गृह मंत्री अनिल विज के समक्ष मामला आया था तथा उच्च अधिकारियों द्वारा भी इस मामले में वास्तविक रिपोर्ट मांगी गई है।
एसडीएम ने नगर परिषद के ईओ विनोद नेहरा को इस विषय से जुड़े सफाई व्यवस्था का एस्टीमेट तैयार करने व लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को पानी निकासी के साथ जरूरी मरम्मत का एस्टीमेट तैयार करने के निर्देश दिये हैं। बैठक में ईओ विनोद नेहरा, एसडीओ लोक निर्माण विभाग रितेश गोयल मौजूद रहे।