मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

शिकायत के बाद ओवर ब्रिज बनाने का काम हुआ शुरू

पिंजौर, 26 जून (निस) चंडीगढ़-शिमला नेशनल हाईवे पर स्थित स्थानीय अमरावती कॉलोनी के सामने क्षतिग्रस्त हुआ फ्लाईओवर ब्रिज और चंडीगढ़ जाने वाली सिंगल लेन गत वर्ष जुलाई महीने में भारी बारिश के दौरान क्षतिग्रस्त हो गई थी। लगभग 11 महीने...
Advertisement

पिंजौर, 26 जून (निस)

चंडीगढ़-शिमला नेशनल हाईवे पर स्थित स्थानीय अमरावती कॉलोनी के सामने क्षतिग्रस्त हुआ फ्लाईओवर ब्रिज और चंडीगढ़ जाने वाली सिंगल लेन गत वर्ष जुलाई महीने में भारी बारिश के दौरान क्षतिग्रस्त हो गई थी। लगभग 11 महीने बाद भी फ्लाई ओवर और सड़क का निर्माण कार्य आरंभ नहीं हुआ था जिससे अमरावती कॉलोनी, ट्राईडेंट, डीएलएफ कॉलोनी सहित पिंजौर ब्लॉक के रायतन क्षेत्र के दर्जनों गांव वासियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अमरावती रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन प्रधान शमशेर शर्मा एवं सदस्यों द्वारा उपायुक्त को शिकायत देने के बाद बुधवार को पुल और सड़क का निर्माण कार्य आरंभ हो गया। एसोसिएशन ने उच्च न्यायालय में याचिका दायर की थी और हाईकोर्ट ने एनएचआई, इरिगेशन, टाउन एंड कंट्री प्लानिंग संबंधित विभागों को नोटिस जारी किए थे। एनएचआई ने हाईकोर्ट में जवाब फाइल किया था कि 30 अप्रैल तक ओवर ब्रिज का काम कंप्लीट कर देंगे। शमशेर शर्मा ने बताया कि न्यायालय में दिए समय के 2 महीने और बीत गए अब मॉनसून सीजन फिर शुरू होने वाला था लेकिन काम शुरू नहीं हुआ। इस मौके पर शमशेर शर्मा के साथ सुरेंद्र जैन, सेठी, अरविंद जोशी अशोक अरोड़ा, रंजन वर्मा आदि भी मौजूद थे।

Advertisement

Advertisement
Show comments