पिंजौर, 10 अक्तूबर (निस)
सिविल एरोड्रम पिंजौर के कार्यकारी अधिकारी द्वारा जिला नगर योजनाकार विभाग सहित अन्य अधिकारियों को पत्र लिखा है। उन्होंने हवाई पट्टी के आसपास अवैध निर्माणों और एक किलोमीटर हवाई पट्टी का 3 किलोमीटर तक विस्तार करने का हवाला देते हुए 5 वर्ग किलोमीटर दायरे में बनने वाले भवनों में बिजली कनेक्शन देने पर रोक लगाने के निर्देश दिए हैं। उधर, शिवालिक विकास मंच अध्यक्ष विजय बंसल ने आदेश का इसका विरोध करते हुए आम लोगों को परेशान नहीं करने की बात कहीं है। उन्होंने पत्र लिखकर एरोड्रम कार्यकारी अधिकारी को आदेश वापिस लेने की मांग की है।