चंडीगढ़, 16 फरवरी (ट्रिन्यू)
चंडीगढ़ प्रशासन लोगों को कार्बन फुटप्रिंट को लेकर जागरूक करने व एक व्यक्ति कितना कितना कार्बन फुटप्रिंट जेनरेट करता है और इसे कैसे कम किया जा सकता है, के संबंध में जानकारी देने के लिए एप लांच करेगा।
प्रशासन के पर्यावरण विभाग द्वारा इस एप को कार्बन वाच नाम से विकसित किया गया है। हर रोज व्यक्ति सुबह उठने के बाद से रात को सोने के वक्त तक कार्बन फुट प्रिंट जेनरेट करता है। इस मोबाइल एप में इन्हीं सब चीजों के बारे में जानकारी रहेगी। जैसे आपने कितने किलोमीटर गाड़ी चलाई, उससे कितना कार्बन फुटप्रिंट जेनरेट हुआ, कितनी देर टीवी चलाया या दूसरे इलेक्ट्रिसिटी प्राडक्ट्स चलाए। इस बारे में निदेशक पर्यावरण देबेंद्र दलाई ने कहा कि इस एप्लीकेशन में निर्देश भी होंगे ताकि लोग दैनिक जीवन में खुद ही छोटे छोटे बदलाव कर कार्बन फुटप्रिंट कम कर सकें। प्रशासन कार्बन फुटप्रिंट कम करने वालों को सम्मानित भी करेगा।