Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

आदित्य हत्याकांड : पीयू में छात्रों ने काटा बवाल

जोगिंद्र सिंह/ट्रिन्यू चंडीगढ़, 1 अप्रैल पंजाब यूनिवर्सिटी कैंपस स्टूडेंट्स कौंसिल के संयुक्त सचिव जसविंदर सिंह उर्फ जस्सी राणा द्वारा आयोजित हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा शो में यूआईईटी के छात्र आदित्य ठाकुर की हत्या के विरोध में आज छात्रों ने पीयू...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
चंडीगढ़ में मंगलवार को पंजाब यूनिवर्सिटी कैंपस में विरोध प्रदर्शन करते छात्र। -दैनिक ट्रिब्यून
Advertisement

जोगिंद्र सिंह/ट्रिन्यू

चंडीगढ़, 1 अप्रैल

Advertisement

पंजाब यूनिवर्सिटी कैंपस स्टूडेंट्स कौंसिल के संयुक्त सचिव जसविंदर सिंह उर्फ जस्सी राणा द्वारा आयोजित हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा शो में यूआईईटी के छात्र आदित्य ठाकुर की हत्या के विरोध में आज छात्रों ने पीयू के गेट नंबर-2 को बंद कर खूब बवाल काटा। छात्रों ने मांग की कि सभी हत्यारों को गिरफ्तार किया जाये और पीयू प्रशासन को इस मामले में पार्टी बनाया जाये। सनी मेहता, मौजी लुबाणा, रमन व मोहित ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि आदित्य ठाकुर की जान पीयू प्रशासन की लापरवाही के कारण गयी।

Advertisement

कौंसिल प्रधान अनुराग दलाल व जस्सी राणा और आदित्य के परिजन भी वहां उपस्थित थे। चाकुओं से घायल आदित्य 15 मिनट से ज्यादा तक जिप्सी में पड़ा रहा जिससे ज्यादा खून बह गया, जो अंतत: जानलेवा साबित हुआ। होशियारपुर जिले के तलवाड़ा कस्बे के पास के गांव अमरोह के रहने वाले आदित्य के पिता प्रवीण ठाकुर ने मांग की जो भी इस घटना में दोषी हैं उन पर कार्रवाई हो और हत्यारों को तुरंत गिरफ्तार किया जाये।

दूसरी ओर कई छात्र संगठनों के एक दूसरे धड़े ने स्टूडेंट्स सेंटर पर रोष धरना दिया। यहां एबीवीपी, पीएसयू ललकार, एनएसयूआई का एक धड़ा, एसएफएस और अन्य छात्र संगठनों के प्रतिनिधि भी डीएसडब्ल्यू अमित चौहान, डीएसडब्ल्यू सिमरित काहलों और एसोसिएट डीन नरेश कुमार को हटाने की मांग कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जांच होनी चाहिए कि शो के लिये परमिशन किसने और क्यों दी जबकि इससे पहले गुरदास मान और अर्जुन ढिल्लों के शो भारी भीड़ व पुलिस की मनाही के कारण रद्द कर दिये गये थे। एक धड़ा पीयू प्रशासन के अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग करते हुए डीएसडब्ल्यू आफिस को बंद करके सेंटर पर बैठा है जबति दूसरे धड़े ने गेट पार कर एसएसपी से मिलने की जिद की जिस पर एसपी गीतांजलि खंडेलवाल खुद वहां पहुंची और छात्रों को भरोसा दिलाया कि एक हफ्ते के भीतर वे छात्रों को केस की प्रोग्रेस के बारे में जानकारी देंगी और मामले में उचित कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि डीसी ने मामले की मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दे दिये हैं।

Advertisement
×