मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

भारी गर्मी में भी खराब पड़े संपर्क केंद्र के एसी, जनता में आक्रोश

मनीमाजरा (चंडीगढ़), 14 जून (हप्र) बापूधाम कॉलोनी के संपर्क केंद्र में लगे सभी एयर कंडीशनर पिछले तीन महीनों से खऱाब पड़े हैं। इससे लोग परेशान हो रहे हैं। चंडीगढ़ कांग्रेस के प्रवक्ता कृष्णलाल, जो सेक्टर 26 रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के...
Advertisement

मनीमाजरा (चंडीगढ़), 14 जून (हप्र)

बापूधाम कॉलोनी के संपर्क केंद्र में लगे सभी एयर कंडीशनर पिछले तीन महीनों से खऱाब पड़े हैं। इससे लोग परेशान हो रहे हैं। चंडीगढ़ कांग्रेस के प्रवक्ता कृष्णलाल, जो सेक्टर 26 रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान भी हैं, ने आरोप लगाते हुए बताया कि बापूधाम कॉलोनी के संपर्क केंद्र में लगे सभी एयर कंडीशनर तीन महीनों से खऱाब पड़े हैं।

Advertisement

इस बारे में प्रशासन को कई बार अवगत करवाया गया है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं हुई है। बापूधाम वेलफेयर कमेटी के महासचिव जयप्रकाश चौधरी, मुस्लिम वेलफेयर कमेटी बापूधाम के प्रधान मोहम्मद यूनुस, मार्केट प्रधान अनिल भारद्वाज, युवा नेता मनोज कुमार लारा तथा समाजसेवी मेवाराम दिलेरे ने भी प्रशासन की निष्क्रियता पर नाराजगी व्यक्त की है। इन जनप्रतिनिधियों का कहना है कि गर्मी अपने चरम पर है और नागरिकों को अपने कार्यों के लिए जबरन इस केंद्र का रुख करना पड़ता है। बिना एयर कंडीशनर के केंद्र में खड़े रहना बुजुर्गों, महिलाओं और बीमार व्यक्तियों के लिए बेहद कठिन हो गया है। गर्मी के कारण अब तक कई लोग चक्कर व घबराहट जैसी समस्याओं से ग्रस्त हो चुके हैं।

प्रशासन की ओर से बार-बार यही जवाब मिलता है कि पुराने एसी खराब हो चुके हैं और जल्द ही नए लगाए जाएंगे, लेकिन ‘जल्द’ कब होगा इसका अब तक कोई उत्तर नहीं मिला है। जनप्रतिनिधियों ने प्रशासन से मांग की है कि इस भीषण गर्मी को देखते हुए बापूधाम संपर्क केंद्र में जल्द से जल्द नए एयर कंडीशनर लगाए जाएं, ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना न हो और आम नागरिकों को राहत मिल सके।

Advertisement
Show comments