अफीम के साथ आरोपी काबू, 2 दिन का पुलिस रिमांड
पंचकूला, 30 मई (हप्र) एंटी नारकोटिक्स सेल पंचकूला की टीम ने अफीम तस्करी के मामले में एक युवक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 132 ग्राम अफीम बरामद की है। आरोपी ट्राईसिटी में नशा तस्करी का काम कर रहा था...
Advertisement
पंचकूला, 30 मई (हप्र)
एंटी नारकोटिक्स सेल पंचकूला की टीम ने अफीम तस्करी के मामले में एक युवक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 132 ग्राम अफीम बरामद की है। आरोपी ट्राईसिटी में नशा तस्करी का काम कर रहा था और उत्तर प्रदेश से अफीम लाकर यहां सप्लाई करता था। पुलिस ने बताया कि एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम गश्त पर थी, तभी टीम को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि एक युवक, जो मूल रूप से पंजाब का निवासी है, वह राधा स्वामी सत्संग घर साकेत चडीमंदिर के पास अपनी एक्टिवा से अफीम सप्लाई करने आएगा। इस सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए एसीपी क्राइम अरविंद कंबोज के नेतृत्व में एंटी नारकोटिक्स सेल इंचार्ज सब इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और बताई गई लोकेशन पर दबिश देकर युवक को काबू करने में सफलता प्राप्त की।
Advertisement
Advertisement