जीरकपुर, 23 सितंबर (हप्र)
जीरकपुर-पटियाला नेशनल हाईवे पर हादसे में एक महिला की मौत हो गई, जबकि दूसरी गंभीर रूप से घायल हो गई। जानकारी के मुताबिक गुरुद्वारा नाभा साहिब के पास हुए हादसे के दौरान 2 महिलाओं में से एक की मौत होने का समाचार है, जबकि एक के घायल होने की खबर है। दोनों महिलाएं गांव चंगेरा राजपुरा की रहने वाली हैं, जोकि जीरकपुर इलाके में लोगों के घरों में सफाई का काम करती थी। पुलिस को दी गई शिकायत में राम करन ने बताया कि उसकी पत्नी रानी (48), उसकी मौसी गुरमीत कौर और उसकी मौसी की लड़की दीपू, सुबह काम के लिए गांव से जीरकपुर गयी थी और बस से उतरने के बाद ये तीनों सड़क पार कर रही थीं। बनूड़ की तरफ से एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की टक्कर ने पत्नी और चाची को टक्कर मार दी जिससे दोनों को काफी चोटें आईं, जिन्हें किसी राहगीर ने एंबुलेंस से ढकोली अस्पताल में भर्ती कराया। उन्होंने कहा कि उनकी पत्नी रानी की इलाज के दौरान पीजीआई में मौत हो गई।