पिंजौर, 19 मार्च (निस)
पिंजौर-नालागढ़ एनएच रेलवे लाइन पर निर्माणाधीन फ्लाईओवर के विरोध में धरने पर बैठे मार्किट वेलफेयर एसोसिएशन, मॉडल टाउन वासियों को आम आदमी पार्टी का समर्थन मिला। लोगों ने कहा कि यदि यह आरओबी बना तो मॉडल टाउन के 100 से अधिक दुकानदार प्रभावित होंगे, लगभग 500 परिवारों का रोजगार समाप्त होगा और कालोनियों और गांवों के रास्ते बंद हो जाएंगे।
शनिवार को आप व्यापार संगठन जिलाध्य्क्ष प्रवीन हुड्डा ने पार्टी की ओर से समर्थन दिया। व्यापारियों ने प्रवीन हुड्डा को बताया कि फ्लाईओवर की जब योजना बनाई गई थी तब इस क्षेत्र की आबादी कम थी न ही इतनी दुकानें थीं। भारी वाहनों के लिए एक मात्र यही मार्ग था। इसपर यातायात बहुत ज्यादा था परंतु अब पिंजौर-सुखोमाजरी बाईपास का लगभग 90 प्रतिशत निर्माण हो चुका है जिससे लगभग 90 प्रतिशत यातायात बाईपास पर डाईवर्ट हो जाएगा। वर्षों से सेवानिर्वत लोगों ने मॉडल टाउन, रतपुर कालोनी, वासुदेवपुर, आचल विहार, लोहगढ़ में अपनी जिंदगी भर की कमाई यहां पर लगा रखी है जिन्हें उजाड़ कर अपरोच रोड को मिट्टी से भरकर बनाया जा रहा है जिससे उनका आमने-सामने का सीधा संपर्क भी कट जाएगा। हुड्डा ने दुकानदारों को आश्वासन दिया कि पार्टी स्तर व व्यक्तिगत स्तर पर वो दुकानदारों के साथ खड़े हैं।