
डड्डृूमाजरा गांव में मेयर का पुतला फूंक कर विरोध प्रदर्शन करते आप नेता। -हप्र
मनीमाजरा (चंडीगढ़), 26 मई (हप्र)
आम आदमी पार्टी ने शुक्रवार को डड्डूमाजरा में प्रस्तावित कचरा प्रसंस्करण संयंत्र के लिए प्रशासन और नगर निगम के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। गांव के निवासी, संयुक्त कार्य समिति के सदस्य और आम आदमी पार्टी के पार्षद और पार्टी कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए। पार्षद कुलदीप टीटा ने रोष प्रदर्शन की कमान संभाली। इस मौके पर भाजपा मेयर का पुतला भी फूंका गया। आप के वरिष्ठ नेता प्रदीप छाबड़ा ने कहा कि प्रस्तावित प्रोसेसिंग प्लांट क्षेत्र के निवासियों की गरिमा का अपमान है, जो दशकों से कांग्रेस, भाजपा और सत्ता दोनों के संवेदनहीन रवैये का खमियाजा भुगत रहे हैं। पार्टी नेता प्रेम गर्ग ने कहा कि यह गांव नरक बन गया है। पार्षद कुलदीप दलोहर ने कहा कि प्रोसेसिंग प्लांट नहीं लगने देंगे। पार्टी पार्षद प्रेम लता, अंजू कत्याल, नेहा, दमनप्रीत बादल ने भी पार्टी के और नेताओं सनी औलख, मीना शर्मा, कुलदीप कुकी, शादाब राठी और पार्टी के अन्य के साथ प्रदर्शन में भाग लिया।
सब से अधिक पढ़ी गई खबरें
ज़रूर पढ़ें