Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

स्वाति मालीवाल मामले में आप व कांग्रेस नेता हुए बेनकाब : टंडन

मनीमाजरा (चंडीगढ़), 17 मई (हप्र) भाजपा प्रत्याशी संजय टंडन ने कहा कि आम आदमी पार्टी भले ही अपनी सांसद स्वाति मालीवाल के साथ हुई अन्यापूर्ण घटना में कदम पीछे खींचती दिख रही है, लेकिन भाजपा महिलाओं के सम्मान की खातिर...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
चंडीगढ़ में शुक्रवार को भाजपा प्रत्याशी संजय टंडन चुनाव प्रचार करते हुए। -दैनिक ट्रिब्यून
Advertisement

मनीमाजरा (चंडीगढ़), 17 मई (हप्र)

भाजपा प्रत्याशी संजय टंडन ने कहा कि आम आदमी पार्टी भले ही अपनी सांसद स्वाति मालीवाल के साथ हुई अन्यापूर्ण घटना में कदम पीछे खींचती दिख रही है, लेकिन भाजपा महिलाओं के सम्मान की खातिर उनके समर्थन में खड़ी है। उन्होंने अफसोस जाहिर किया कि इस मामले में आप के साथ एक बार फिर कांग्रेस और उसके नेता भी बेनकाब हुए हैं। महिलाओं का सम्मान और न्याय के दावे कांग्रेस की डिजाइनर पालिटिक्स का हिस्सा है। उन्होंने चंडीगढ़ से कांग्रेस के प्रत्याशी मनीष तिवारी पर कहा कि वे तो खुद को दबंग और देश का माहिर अधिवक्ता और वक्ता बताने में कोई चूक नहीं करते। मगर स्वाति मालीवाल के मामले में उनका मुंह चंद वोटों के लालच में सिल चुका है। टंडन ने सवाल उठाया कि मनीष तिवारी जिस राजनीतिक संगठन के नेता हैं, अगर चंडीगढ़ लोकसभा सीट पर कांग्रेस और आप का समझौता नहीं होता तो क्या तब भी आप इसी तरह चुप्पी साधे होते। उन्होंने कहा- कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी तो न्याय की दुहाई देती हैं, लेकिन एक महिला सांसद की पिटाई के मामले में यह कहकर काम चलाती हैं कि स्वाति मालीवाल मामला पार्टी मामला है। स्वाति मालीवाल महिला के साथ एक राजनीतिक दल की नेत्री भी हैं और देश की सबसे बड़ी पंचायत की सदस्य भी। अगर न्याय के लिए उन्हें भी रोना और भटकना पड़ रहा है तो कांग्रेस और आप से जनता किस मुंह से न्याय की उम्मीद करेगी।

Advertisement

टंडन ने कहा कि भाजपा ने देशभर का आप के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर हुई घटना का पुरजोर विरोध सड़कों पर उतर कर किया था, इसी के बाद स्वाति मालीवाल मामले में कार्रवाई हुई है। उन्होंने कहा कि आप इस मामले को समझौते की ओर ले जाकर रफादफा करना चाहती थी, ताकि यह मामला दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के शीशमहल में ही दब कर खत्म हो जाए। आप को विश्वास था कि कांग्रेस और अन्य विपक्षी दल भी इंडिया गठबंधन में है, जिसकी वजह से उन्हें ज्यादा विरोध का सामना नहीं करना पड़ेगा। मगर भाजपा ने जिस तरीके से इस मामले का विरोध जताया, उसके बाद ही एफआईआर दर्ज हुई है। इस दौरान टंडन ने आज विभिन्न जगहों पर जाकर वोट मांगे और सभाएं की।

Advertisement

Advertisement
×