
कालका के काली माता मंदिर में वाहन पूजा शुल्क का विरोध करने पहुंचे आप नेता रंजीत उप्पल एवं कार्यकर्ता। -निस
पिंजौर, 28 जनवरी (निस)
काली माता मंदिर में लिए जा रहे वाहन पूजा शुल्क के विरोध में आम आदमी पार्टी नेता रंजीत उप्पल के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ता श्राइन बोर्ड सचिव पृथ्वी राज को ज्ञापन देने कालका काली माता मंदिर पहुंचे। लेकिन सचिव कार्यालय में नहीं मिले। इस पर रंजीत उप्पल ने फोन पर उनसे बात की। उप्पल ने बताया कि सचिव ने उन्हें बताया कि इस शुल्क का जनता द्वारा किये जा रहे विरोध की सूचना उच्च अधिकारियों को दे दी गई है। अधिकारी जो भी फैसला लेंगे, उसे तुरंत लागू कर दिया जाएगा। रंजीत उप्पल ने कहा कि आस्था के नाम पर भक्तों से लिया जा रहा शुल्क सरासर गलत है। श्रद्धालु स्वेच्छा से मंदिर में भरपूर दान करते हैं, फिर भी इस प्रकार के टैक्स का श्रद्धालुओं पर बोझ डालना निंदनीय है। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व लिखित रुप में वे मंदिर बोर्ड चेयरमैन को सूचित कर चुके हैं जिस पर अभी तक कार्रवाई नहीं हुई। उनके साथ घनश्याम टगरा, ईश्वर सिंह, कैप्टन अमरजीत सिंह, राकेश शुक्ला, अमन आनंद, चमन लाल, सिंपी गुर्जर मौजूद थे।
सब से अधिक पढ़ी गई खबरें
ज़रूर पढ़ें